Principals Message

डॉ.अजय कुमार सोनी
प्राचार्य

छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया जिले के खड़गवां विकास खण्ड मुख्यालय में स्थित शासकीय माँ महामाया महाविद्यालय खड़गवां की स्थापना सुदूर आदिवासी अंचल में रहने वाले विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा की अलख जगाने के दृष्टिकोण से की गई है | हमारा महाविद्यालय संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ,सरगुजा अंबिकापुर ( छ.ग.) से संबद्ध है | इस महाविद्यालय में कला,वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय में स्नातक पाठ्यक्रम संचालित है | उच्च शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वंगीण विकास करना है | इस हेतु बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ उन्हें विविध गतिविधियों में सहभागिता का अवसर प्रदान किया जा रहा है |

हमारे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) की इकाई संचालित है जिससे जुड़कर विद्यार्थी आदर्श स्वयं सेवक के साथ-साथ एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र के काम आ सकते हैं | वर्तमान में ग्रंथालय में प्रायः सभी संकायों से संबंधित संदर्भित पुस्तकें उपलब्ध हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी सहायक होगी | आवश्यक खेल-कूद सामग्री की उपलब्धता का लाभ उठाकर विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में नाम रोशन कर सकते हैं |

विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न समितियों में स्थान दिया गया है ताकि उनके विचारों व भावनाओं से हम अवगत हो सकें | विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों, वाद-विवाद , निबंध लेखन व स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है जिससे वे जीवन में अपनी प्रतिभा के बल पर नित्य नई ऊँचाइयों को छू सकें | हम विद्यार्थी हित तथा संस्था हित में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए दृढ संकल्पित हैं | मैं महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |